RR vs CSK IPL 2020: Steve Smith lauds team after defeating CSK in high-scoring match| वनइंडिया हिंदी

2020-09-23 31

Rajasthan Royals skipper Steve Smith lauded the team players after defeating Chennai Super Kings by 16 runs in the Indian Premier League on September 22. We played really well. Jofra Archer, Sanju Samson was magnificent. Boys also did the good job with the ball Smith said in the press conference.

कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के अपने पहले और टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हरा दिया। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। संजू सैमसन को उनकी आतिशी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया।

#IPL2020 #RRvsCSK #SteveSmith